समारोहपूर्वक मनी लाला लाजपत राय की जयंती (फोटो : मनमोहन.)
लाजपत पब्लिक स्कूल, साकचीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित लाजपत पब्लिक स्कूल में बुधवार को लाला लाजपत राय की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधन के पूर्व कोषाध्यक्ष केएल गांधी ने लाला लाजपत राय की तसवीर पर माल्यार्पण कर समारोह की शुरुआत की. उन्होंने राष्ट्रीय आंदोलन में लाला लाजपत राय के योगदान, जीवनी पर […]
लाजपत पब्लिक स्कूल, साकचीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित लाजपत पब्लिक स्कूल में बुधवार को लाला लाजपत राय की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधन के पूर्व कोषाध्यक्ष केएल गांधी ने लाला लाजपत राय की तसवीर पर माल्यार्पण कर समारोह की शुरुआत की. उन्होंने राष्ट्रीय आंदोलन में लाला लाजपत राय के योगदान, जीवनी पर प्रकाश डाला. समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत, नृत्य, लाजपत राय की जीवनी पर आधारित स्किट, भाषण आदि प्रस्तुत किये. समापन पर बच्चों के बीच चॉकलेट बांटी गयी. स्वागत भाषण स्कूल के प्रधानाचार्य रंजीत घोष व धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका सोहिनी ने किया. समारोह में कुंती, काकुली, चंदना, आलोका, सोनी, नेहा, शिल्पा, संजय, रुखसाना, अनामिका, को-ऑर्डिनेटर सोनू दीप समेत छात्र-छात्राएं व अभिभावकगण शामिल हुए.