भागीरथी-टू से लौटा को-ऑपरेटिव कॉलेज का कैडेट मंतोष महतो
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर37 झारखंड बटालियन एनसीसी के अधीन को-ऑपरेटिव कॉलेज इकाई का कैडेट मंतोष महतो पिछले दिनों उत्तरकाशी में आयोजित अखिल भारतीय स्तर के कैंप से लौटा. उत्तरकाशी में एनसीसी की ओर से माउंटेनिंग कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें राज्य से दो और देश भर से कुल 20 चयनित कैडेट्स को शामिल […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर37 झारखंड बटालियन एनसीसी के अधीन को-ऑपरेटिव कॉलेज इकाई का कैडेट मंतोष महतो पिछले दिनों उत्तरकाशी में आयोजित अखिल भारतीय स्तर के कैंप से लौटा. उत्तरकाशी में एनसीसी की ओर से माउंटेनिंग कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें राज्य से दो और देश भर से कुल 20 चयनित कैडेट्स को शामिल किया गया था. कैंप के दौरान कैडेट्स को माउंटेनिंग की जानकारी दी गयी. 45 दिनों के कैंप में कैडेट्स को माउंटेनिंग का भी मौका मिला. प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में कैडेट्स ने सात दिनों में 6,512 मीटर की ऊंचाई चढ़ने का लक्ष्य पूरा किया. मंतोष ने बताया कि इस कैंप के लिए चयन प्रक्रिया काफी कठिन थी. देश के सभी 17 एनसीसी निदेशालयों से करीब 1600 कैडेट्स शामिल हुए थे. पहले चरण की चयन प्रक्रिया व साक्षात्कार पटना स्थित निदेशालय में हुई. उसके बाद दूसरा चरण दिल्ली और तीसरे व अंतिम चरण की प्रक्रिया उत्तराखंड में हुई.पटमदा निवासी कैडेट आडिनेंस रेजिमेंट में : 37 झारखंड बटालियन एनसीसी के कैडेट मंगल महतो का इंडिन आर्मी के आडिनेंस रेजीमेंट में चयन हुआ है. यह जानकारी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट विजय कुमार पीयूष ने दी. उन्होंने बताया कि मंगल पटमदा का रहनेवाला व को-ऑपरेटिव कॉलेज का छात्र है.