गुड़ाबांधा के पन्ना समेत बड़े माइंस की होगी नीलामी
– खनन सचिव ने डीसी के साथ चाईबासा में की बैठक वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगुड़ाबांधा में पन्ना के अवैध खनन पर रोक लगाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. खनन सचिव अरुण ने पन्ना समेत जिले के बड़े माइंस की नीलामी का आदेश दिया है. 12 जनवरी को सरकार की ओर से जारी अध्यादेश के […]
– खनन सचिव ने डीसी के साथ चाईबासा में की बैठक वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगुड़ाबांधा में पन्ना के अवैध खनन पर रोक लगाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. खनन सचिव अरुण ने पन्ना समेत जिले के बड़े माइंस की नीलामी का आदेश दिया है. 12 जनवरी को सरकार की ओर से जारी अध्यादेश के अनुसार सभी बड़े माइंस की नीलामी करने का आदेश है. जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है. खनन सचिव ने बुधवार को चाईबासा मंे बैठक की. बैठक में पूर्वी सिंहभूम से उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में अवैध उत्खनन रोकने के लिए जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स को नियमित करने का भी निर्देश दिया. साथ ही बालू घाटों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.