मतलाडीह में पावर ग्रिड बनाने की मांग – फोटो डीएस 2

– विधायक मेनका सरदार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल विद्युत जीएम से मिलासंवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा समेत आसपास की बस्तियों में बिजली की समस्या दूर करने के लिए मतलाडीह में पावर ग्रिड बनाने की मांग की गयी है. बुधवार को पोटका विस के विधायक मेनका सरदार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत विभाग के जीएम से बिष्टुपुर स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 9:03 PM

– विधायक मेनका सरदार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल विद्युत जीएम से मिलासंवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा समेत आसपास की बस्तियों में बिजली की समस्या दूर करने के लिए मतलाडीह में पावर ग्रिड बनाने की मांग की गयी है. बुधवार को पोटका विस के विधायक मेनका सरदार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत विभाग के जीएम से बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में मिला. विधायक ने बताया कि बागबेड़ा के बेड़ाढीपा, नया बस्ती, टीआरएफ कॉलोनी, कीताडीह, रिवर व्यू कॉलोनी, हरहरगुट्टू, कल्पनापुरी समेत दर्जनों बस्तियों में बिजली की परेशानी से लोग जूझ रहे हैं. कहीं ट्रांसफॉर्मर, तो खंभे व जर्जर तार की समस्या है. यह क्षेत्र घनी आबादी वाला है. मतलाडीह में पावर ग्रिड बनने से क्षेत्र को लोगों को समस्या से निजात मिल जायेगा. उन्होंने पोटका केकोवाली गांव, हल्दीपोखर में व्याप्त बिजली की समस्या से भी अवगत कराया. रिवर व्यू के समीप 33 हजार वोल्ट का तार की वजह से जनता परेशान से उसे अविलंब हटाया जाये. मतलाडीह में पावर ग्रिड के मसले पर जीएम ने स्थल निरीक्षण कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में गोपाल ओझा, संजय सिंह, सुशील सिंह, दुर्गारानी बेसरा, अनंत सिंह, गजाधर बैठा, अशोक सिंह, धीरज सिंह व मनोज सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version