बागबेड़ा क्षेत्र से 11 आंदोलनकारी चिह्नित
जमशेदपुर. बागबेड़ा के सिदो-कान्हू लोहिया भवन में बुधवार को ग्रामसभा हुई जिसकी अध्यक्षता ग्रामप्रधान चुनका मार्डी ने की. ग्रामसभा में आंदोलनकारी के रूप में बोसेन पाडे़या, दुली मुर्मू, वकील बांकिरा, अशोक बांकिरा, श्रीराम बिरूली, लक्ष्मण किस्कू, सोनाराम किस्कू, ओमप्रकाश गुप्ता, गोपाल दास, पिंटू भंज, चुनका मार्डी चिह्नित किये गये. आंदोलनकारी डेमका सोय एवं सुनील कुमार […]
जमशेदपुर. बागबेड़ा के सिदो-कान्हू लोहिया भवन में बुधवार को ग्रामसभा हुई जिसकी अध्यक्षता ग्रामप्रधान चुनका मार्डी ने की. ग्रामसभा में आंदोलनकारी के रूप में बोसेन पाडे़या, दुली मुर्मू, वकील बांकिरा, अशोक बांकिरा, श्रीराम बिरूली, लक्ष्मण किस्कू, सोनाराम किस्कू, ओमप्रकाश गुप्ता, गोपाल दास, पिंटू भंज, चुनका मार्डी चिह्नित किये गये. आंदोलनकारी डेमका सोय एवं सुनील कुमार बाग ने उन्हें चिह्नित किया. ग्रामसभा में अंचल कार्यालय की ओर से कर्मचारी मनोज कुमार सिंह, पंचायत प्रतिनिधि में मुखिया धनमनी मार्डी उपस्थित थीं.