अरविंद विद्रोही का अमृत महोत्सव 2 को
श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में होगा आयोजनअभिनंदन ग्रंथ भी किया जायेगा लोकार्पितजमशेदपुर : नगर से प्रकाशित हास्य-व्यंग्य की पत्रिका ‘विदूषक’ के संपादक सह साहित्यकार अरविंद विद्रोही का अमृत महोत्सव 2 फरवरी को संध्या 4:30 बजे से आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर उनके सम्मान में प्रकाशित अभिनंदन ग्रंथ ‘अक्षर अरविंद’ का लोकार्पण भी किया जायेगा. बिष्टुपुर […]
श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में होगा आयोजनअभिनंदन ग्रंथ भी किया जायेगा लोकार्पितजमशेदपुर : नगर से प्रकाशित हास्य-व्यंग्य की पत्रिका ‘विदूषक’ के संपादक सह साहित्यकार अरविंद विद्रोही का अमृत महोत्सव 2 फरवरी को संध्या 4:30 बजे से आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर उनके सम्मान में प्रकाशित अभिनंदन ग्रंथ ‘अक्षर अरविंद’ का लोकार्पण भी किया जायेगा. बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में आयोजित उक्त समारोह में प्रसिद्ध साहित्यकार एवं ‘व्यंग्य यात्रा’ पत्रिका के संपादक डॉ प्रेम जनमेजय मुख्य अतिथि होंगे, जबकि छत्तीसगढ़ के साहित्यकार विनोद साव सभा की अध्यक्षता करेंगे. इनके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में हरिवल्लभ सिंह आरसी, केके सिंह, डॉ नर्मदेश्वर पांडेय एवं गोविंद दोदराजका समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे.