– दुलाल भुइयां के भतीजा समेत तीन पर मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ह्यमू पाइप में छेड़खानी को लेकर अजहर अली पर जानलेवा हमला किया गया. चाकू से उसका शर्ट-पैंट फाड़ते हुए पीट दिया गया. अजहर की बाइक के पेट्रोल टंकी में बालू तथा ब्लेड से कई जगहों पर बाइक में निशान बना दिया गया. घटना के बाद महिलाओं ने अजहर को घेर लिया था. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और अजहर को थाना ले गयी. छायानगर निवासी अजहर अली के बयान पर थाना में कांग्रेसी नेता दुलाल भुइयां के भतीजा समीर भुइयां, राज भुइयां तथा प्रेम के खिलाफ मारपीट करने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक अजहर कैटरिंग संचालक है. 26 जनवरी को वह बाइक से ह्यूमपाइप में लेबर लेने गया था. इस बीच उक्त सभी ने उसे घेर लिया. उसे बस्ती की युवती को छेड़ने का आरोप लगाते हुए पीट दिया. ———-भोग खा रहे युवक की पिटाई, मामला दर्जजमशेदपुर : सीतारामडेरा के निर्मलनगर रोड नंबर एक निवासी रीता देवी के बेटा की इजहार, मंटू, राधे भुइयां, शुरु भुइयां तथा कृष्णा भुइयां ने मिलकर पीट दिया. सभी के खिलाफ सीतारामडेरा थाना में रीता देवी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि रीता देवी के बेटा ने घर पर सरस्वती पूजा की है. वह अपने दोस्त के साथ भोग खा रहा था. इसपर सभी आये और मारपीट की.
Advertisement
सीतारामडेरा : कैटरिंग संचालक पर जानलेवा हमला
– दुलाल भुइयां के भतीजा समेत तीन पर मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ह्यमू पाइप में छेड़खानी को लेकर अजहर अली पर जानलेवा हमला किया गया. चाकू से उसका शर्ट-पैंट फाड़ते हुए पीट दिया गया. अजहर की बाइक के पेट्रोल टंकी में बालू तथा ब्लेड से कई जगहों पर बाइक में निशान बना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement