रॉयल इनफील्ड के नये शोरूम का उद्घाटन फोटो मनमोहन
– एक छत के नीचे मिलेगी सेल्स, सर्विस व स्पेयर्स की सुविधा- शोरूम में एक लाख 10 हजार से लेकर दो लाख सात हजार तक की बुलेट उपलब्ध जमशेदपुर. मानगो स्थित एनएच-33 पारडीह में बुधवार को रॉयल इनफील्ड बुलेट के नये शोरूम का उदघाटन सुभाष मूनका ने किया. शोरूम में सेल्स, सर्विस और स्पेयर्स की […]
– एक छत के नीचे मिलेगी सेल्स, सर्विस व स्पेयर्स की सुविधा- शोरूम में एक लाख 10 हजार से लेकर दो लाख सात हजार तक की बुलेट उपलब्ध जमशेदपुर. मानगो स्थित एनएच-33 पारडीह में बुधवार को रॉयल इनफील्ड बुलेट के नये शोरूम का उदघाटन सुभाष मूनका ने किया. शोरूम में सेल्स, सर्विस और स्पेयर्स की सारी सुविधा मिलेगी. इस दौरान क्रूजर इंडिया के प्रोप्राइटर पंकज मूनका ने बताया कि शोरूम के खुलने से रॉयल इनफील्ड बाइक शहरवासियों को आसानी से उपलब्ध होगी. शोरूम में पांच हजार देकर बुक कराने पर रॉयल इनफील्ड बाइक 30 दिनों में उपलब्ध होगी. यहां ग्राहक अपनी पसंद की बाइक का टेस्ट ड्राइव कर सकेंगे. इस शो रूम में रॉयल इनफील्ड की बुलेट-350 यूसीइ, बुलेट इलेक्ट्रा यूसीइ, थंडरबर्ड ट्विनस्पार्क, क्लासिक-350 और क्लासिक-500 मॉडल उपलब्ध है. इस अवसर पर रयल इनफील्ड के रिजनल सेल्स मैनेजर कल्याण लहरी, एरिया सेल्स मैनेजर प्रतीम दास, टेरेटरी सेल्स मैनेजर अरिंदम नाथ और एरिया सेल्स मैनेजर (एकउंटस) अमित प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.