जमशेदपुर. आशियाना हाउसिंग लिमिटेड (बीएसइ एवं एनएसइ में सूचीबद्ध) और देश में मध्यम आय हाउसिंग और सीनियर हाउसिंग वर्ग में शुरुआत करने वाली कंपनी के ताज में एक और पंख जुड़ गया है. कंपनी को आवाज द्वारा अपने एक्ट फॉर गुड गर्वनेंस सम्मिट में ‘अगले दशक की सर्वाधिक संभावनाओं से भरपूर कंपनी’ के तौर पर घोषित किया गया है. आशियाना हाउसिंग की तरफ से श्री विशाल गुप्ता, प्रबंध निदेशक, आशियाना हाउसिंग लिमिटेड ने प्रमुख कॉपार्ेरेट और राजनीतिक नेतृत्व केसमक्ष ये सम्मान प्राप्त किया. श्री विशाल गुप्ता ने कहा कि हमें चुने जाने का सबसे बड़ा कारण है कि हम अपने ग्राहकों का ख्याल रखते हैं और वी केयर, हमारा नारा है. हम अपने कर्मियों का ख्याल रखते हैं और हम कारोबार की सीमाओं से परे अपने देश का भी याल रखते हैं. इसी के चलते हम बाकी की दुनिया से अलग हैं. इसकेसाथ ही ये भी घोषित किया गया कि आशियाना हाउसिंग लिमिटेड ने बीते 10 सालों में अपने शेयरधारकों को निवेश पर 24 हजार गुणा रिटर्न प्रदान किया है. इससे पहले फोर्ब्स भी आशियाना को एशिया की 200 बेस्ट अंडर ए बिलियन डॉलर कंपिनयों में लगातार दो बार साल 2010 और 2011 में शामिल कर चुकी है. आशियाना हाउसिंग लिमिटेड वर्ष 2010 में ये सम्मान प्राप्त करने वाली एक मात्र कंपनी थी. इसके साथ ही आशियाना को जी बिजनेस आरआइसीएस अवॉर्ड, सीएनबीसी आवाज रियल एस्टेट अवॉर्ड, क्रेडाई रियल एस्टेट अवॉर्ड, राजस्थान गर्वनमेंट भामाशाह अवॉर्ड और बीएमए सीगवेर्क अवॉर्ड आदि भी प्राप्त हो चुके हैं.
Advertisement
आशियाना को ‘द मोस्ट प्रोमाइसिंग कंपनी ऑफ द नेक्सट डेकेड’ अवॉर्ड
जमशेदपुर. आशियाना हाउसिंग लिमिटेड (बीएसइ एवं एनएसइ में सूचीबद्ध) और देश में मध्यम आय हाउसिंग और सीनियर हाउसिंग वर्ग में शुरुआत करने वाली कंपनी के ताज में एक और पंख जुड़ गया है. कंपनी को आवाज द्वारा अपने एक्ट फॉर गुड गर्वनेंस सम्मिट में ‘अगले दशक की सर्वाधिक संभावनाओं से भरपूर कंपनी’ के तौर पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement