गुटबाजी के कारण हुई हत्या ?
जमशेदपुर : सोनारी खुंटाडीह में बिरेंद्र सोनी की हत्या के मामले में पुलिस पिछले वर्ष आशीष गोप की हुई हत्या से जोड़कर जांच कर रही है. पुलिस सुत्रों के मुताबिक खुंटाडीह में पासवान गुट तथा रविदास का गुट में वर्चस्व को लेकर लड़ाई चल रही है. हांलाकि पुलिस ने अपने स्तर से दोनों पक्षों के […]
जमशेदपुर : सोनारी खुंटाडीह में बिरेंद्र सोनी की हत्या के मामले में पुलिस पिछले वर्ष आशीष गोप की हुई हत्या से जोड़कर जांच कर रही है. पुलिस सुत्रों के मुताबिक खुंटाडीह में पासवान गुट तथा रविदास का गुट में वर्चस्व को लेकर लड़ाई चल रही है. हांलाकि पुलिस ने अपने स्तर से दोनों पक्षों के लोगों पर दबाव बनाकर स्थिति को नियंत्रण में रखा है, लेकिन बिरेंद्र सोनी की हत्या एक बार फिर गुटबाजी की तरफ इशारा कर रही है.