टाटा-बेंगलुरु एक्स का उदघाटन आज
जमशेदपुर: टाटानगर-वैयप्पनाहली (बेंगलुरु) साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का गुरुवार (दोपहर ढाई बजे) केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु बेंगलुरु से ऑन लाइन उद्घाटन करेंगे. यह ट्रेन गुरुवार को ट्रायल के रूप में टाटानगर से खुलेगी. टाटानगर स्टेशन पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो तथा विधायक सरयू राय, विधायक मेनका सरदार, विधायक रामचंद्र साहिस बतौर विशिष्ट […]
जमशेदपुर: टाटानगर-वैयप्पनाहली (बेंगलुरु) साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का गुरुवार (दोपहर ढाई बजे) केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु बेंगलुरु से ऑन लाइन उद्घाटन करेंगे. यह ट्रेन गुरुवार को ट्रायल के रूप में टाटानगर से खुलेगी.
टाटानगर स्टेशन पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो तथा विधायक सरयू राय, विधायक मेनका सरदार, विधायक रामचंद्र साहिस बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद होंगे. इधर,उद्घाटन को लेकर ट्रेन के इंजन और बोगियों में बुधवार शाम को फूलों से सजाया गया.
पहले दिन ट्रायल ट्रेन कुल 19 बोगियां चलेंगी. बाद में 20 बोगियों का पूरा रैक चलाया जायेगा,जिसमें विकलांग बोगी के साथ सेकेंड एसी का एक कोच, थर्ड एसी के तीन कोच, स्लीपर श्रेणी के सात कोच, जनरल श्रेणी के छह कोच और दो पार्सल एसएलआर कोच शामिल हैं.