संजीव भारद्वाज : न्यूज डायरी
1. 10 एमबीए का ट्रांसफारमर लगा सितंबर माह में, तीन रेडियेटर से टपक रहा है तेल, तेल को जमा किया जा रहा है ड्रम में उसे फिर डाल दिया जा रहा है ट्रांसफारमर में. फुल लोड उसमें से नहीं दिया रहा है. जिसके कारण लगना नहीं लगना बराबर है.2. रैयतों की भूमि पर अतिक्रमण को […]
1. 10 एमबीए का ट्रांसफारमर लगा सितंबर माह में, तीन रेडियेटर से टपक रहा है तेल, तेल को जमा किया जा रहा है ड्रम में उसे फिर डाल दिया जा रहा है ट्रांसफारमर में. फुल लोड उसमें से नहीं दिया रहा है. जिसके कारण लगना नहीं लगना बराबर है.2. रैयतों की भूमि पर अतिक्रमण को चिन्हित कर उसे खाली कराये : रामदास सोरेन ने उपायुक्त से मिलकर सौंपी सूची, दिया अल्टीमेटम3. अंजुमन गौसिया गद्दी का उर्स 31 जनवरी से 2 फरवरी तक जुगसलाई में4. एसबीआइ : दो गाडि़यां का हुआ ऑक्शन, पांच की बोली से बैंक संतुष्ट नहीं.5. झामुमो ने पंचायत स्तर पर शुरू किया सरकार के खिलाफ अभियान पांच जनवरी तक चलेगा6. खबरें अन्य य य य य