बिष्टुपुर से पांच बाइक चोरी
फ्लैग- लगातार हो रही बाइक चोरी रोकने में पुलिस विफल – अपराधी आसानी से घटना को अंजाम देने में हो रहे सफल वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर के अलग-अलग जगहों से पांच बाइक चोरी हो गयी. बिष्टुपुर थाने में दो लोगों के बयान पर पांच बाइक चोरी का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक […]
फ्लैग- लगातार हो रही बाइक चोरी रोकने में पुलिस विफल – अपराधी आसानी से घटना को अंजाम देने में हो रहे सफल वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर के अलग-अलग जगहों से पांच बाइक चोरी हो गयी. बिष्टुपुर थाने में दो लोगों के बयान पर पांच बाइक चोरी का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक बारीडीह के विद्यापतिनगर देशरत्न रोड निवासी राजेश कुमार की पैशन (जेएच05सी-3312) बिष्टुपुर सेफ्टी ऑफिस के पास से चोरी हो गयी. वहीं जुस्को ऑफिस के पास से हरहरगुट्टू के संतोष कुमार जायसवाल की बाइक (जेएच05एस-1670) चोरी हो गयी. तीसरी घटना में बिष्टुपुर क्यू रोड से एक्टिवा (जेएच05एजेड-1523) चोरी हो गयी. एक्टिवा मो फैजान खान की थी. चौथी घटना में भालुबासा निवासी भूपेंद्र कुमार की डिस्कवर (जेएच05यू-6104) की चोरी जुबिली पार्क तालाब के पास हो गयी. पांचवीं घटना में संजीव पटेल की एक्टिवा (जेएच05 डब्ल्यू-5894) की चोरी डायगनल रोड से हो गयी. शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. तमाम कोशिश के बाद भी पुलिस बाइक चोरी रोकने में विफल रही है. अपराधी आसानी से पुलिस को चकमा देकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










