एसएमसी फेडरेशन मीटिंग के लिए तीन चयनित
एसएमसी फेडरेशन मीटिंग के लिए तीन चयनितफोटो : 29 चांडिल 3- उपस्थित लोगों को संबोधित करते बीइइओ़प्रतिनिधि, चांडिल ईचागढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरुवार को एसएमसी फेडरेशन मीटिंग संपन्न हुई़ इस अवसर पर उपस्थित एसएमसी के सदस्यों को विद्यालय प्रबंधन समिति के दायित्व और उसके कार्यों की जानकारी दी गयी़ बैठक का […]
एसएमसी फेडरेशन मीटिंग के लिए तीन चयनितफोटो : 29 चांडिल 3- उपस्थित लोगों को संबोधित करते बीइइओ़प्रतिनिधि, चांडिल ईचागढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरुवार को एसएमसी फेडरेशन मीटिंग संपन्न हुई़ इस अवसर पर उपस्थित एसएमसी के सदस्यों को विद्यालय प्रबंधन समिति के दायित्व और उसके कार्यों की जानकारी दी गयी़ बैठक का शुभारंभ ईचागढ़ के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी यूपी चौधरी ने किया़ मौके पर टियूडा संस्था के कॉर्डिनेटर अल्विनुस लाकड़ा ने एसएमसी के सदस्यों को मासिक बैठक में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने और समिति के कार्यों में समान रुप से भागीदारी निभाने की अपील की़ इस अवसर पर राज्य स्तर पर होने वाली एसएमसी फेडरेशन की बैठक में शामिल होने के लिए तीन सदस्यों का चयन किया गया़ चयनित सदस्यों में बलराम सिंह मुंडा, नील मोहन माझी एवं योगेश्वर माझी शामिल है़ इस अवसर पर टियूडा संस्था के फील्ड वर्कर बुधुराम सिंह मुंडा समेत अनेक लोग उपस्थित थे़