39 बालू घाटों की सूची
जिले के 39 बालू घाटजिले मंे कुल 39 बालू घाट हैं जिसमें से 22 बालू घाटों की नीलामी 20, 25 एवं 30 सितंबर 2013 को हुई थी. चंदनपुर घाट की सर्वाधिक बोली लगाने वाले ने अग्रिम राशि जमा नहीं की थी जिसके कारण उसे रद्द कर दिया गया था.———————देवघर पंचायत घाट, हुरलुंग घाट, लुआबासा घाट, […]
जिले के 39 बालू घाटजिले मंे कुल 39 बालू घाट हैं जिसमें से 22 बालू घाटों की नीलामी 20, 25 एवं 30 सितंबर 2013 को हुई थी. चंदनपुर घाट की सर्वाधिक बोली लगाने वाले ने अग्रिम राशि जमा नहीं की थी जिसके कारण उसे रद्द कर दिया गया था.———————देवघर पंचायत घाट, हुरलुंग घाट, लुआबासा घाट, जमशेदपुर अक्षेस घाट, आसनबनी, डोमजुड़ी, प. मउभंडार, दमकाटी, उलदा, बड़ा खुर्शी, कनास, महुली सोल, नूतनगढ़, जुनबनी, कोकपाड़ा, इचरा, माटीगोड़ा, तेरंगा, सुरदा, मेढि़या, वेनासोल, बदिया पूर्व, गोहला, चंदनपुर (बालू लगाने के बाद अग्रिम राशि जमा नहीं की जिसकी फिर से होगी), श्याम सुंदरपुर, मुटुरखान, मटिहाना, खंडामोदा, गामारिया, बासगडि़या, महुलिया, भालकी, वनकाटा, अंगारपाड़ा, वनमाकड़ी, पाथरी, बालीजुड़ी, फॉरेस्ट ब्लॉक, सिंहपुरा.