बालू, ईंट, गिट्टी की किल्लत से विकास कार्य प्रभावित
कई सरकारी विभागों में संकटवरीय संवाददाता, जमशेदपुर राज्य सरकार ने बालू के उठाव पर पूरी तरह रोक लगा दी है. इससे पहले से ईंट, गिट्टी का भी उठाव नहीं हो पा रहा था, जिससे निर्माण कार्य पूरी तरह थम सा गया है. सरकारी कार्य भी नहीं हो पा रहा है. रियल एस्टेट का कारोबार भी […]
कई सरकारी विभागों में संकटवरीय संवाददाता, जमशेदपुर राज्य सरकार ने बालू के उठाव पर पूरी तरह रोक लगा दी है. इससे पहले से ईंट, गिट्टी का भी उठाव नहीं हो पा रहा था, जिससे निर्माण कार्य पूरी तरह थम सा गया है. सरकारी कार्य भी नहीं हो पा रहा है. रियल एस्टेट का कारोबार भी प्रभावित है. हालात बद से बदतर हो रहा है.सड़क निर्माण कार्य प्रभावितगिट्टी नहीं मिलने से पथ निर्माण विभाग का कार्य प्रभावित हो रहा है. सड़क निर्माण के लिए सबसे आवश्यक सामग्री गिट्टी है. जिसका उत्पादन नहीं हो रहा है. हाल के दिनों में इको सेंसेटिव जोन के कारण कई क्रशर मशीनों को बंद करा दिया गया है, जिससे गिट्टी की किल्लत हो गयी है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता का कहना है कि बिना रॉ मैटेरियल निर्माण कार्य कैसे होगा. संवेदकों ने भी अपनी परेशानियां बतायी है.भवन निर्माण विभाग के काम पर असरईंट भट्ठे को इनवायरमेंट क्लियरेंस से लेकर इको सेंसेटिव जोन के कारण बंद करा दिया गया है. जिससे ईंट मिलना मुश्किल हो चुका है. ऐसे में कई परियोजना देर से चल रही है. संवेदकों ने जितना में टेंडर लिया है, उससे अधिक खर्च हो रहा है. जिससे परेशानी हो रही है. जिससे भवन निर्माण विभाग के काम पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है.ओडि़शा, बंगाल से मंगाया जा रहे ईंट, गिट्टी और बालूरियल एस्टेट से जुड़े कारोबारी ओडि़शा, बंगाल आदि आसपास के राज्यों से बालू, ईंट, गिट्टी मंगाकर काम चला रहे हैं. जिससे लागत बढ़ रहा है.