जुगसलाई : हकीम अब्दुल वाहिद शाह का सालाना उर्स दो को
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुगसलाई की अंजूमन गोसिया गद्दी कमेटी की ओर से हकीम अब्दुल वाहिद शाह (रअ.) का सालाना 63वां उर्स दो फरवरी को जुगसलाई में आयोजित किया जायेगा. इस संबंध में कमेटी के अध्यक्ष अजीज गद्दी ने बताया कि 31 जनवरी से 2 फरवरी तक उर्स का आयोजन होगा. होगा कव्वाली मुकाबला खादिम […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुगसलाई की अंजूमन गोसिया गद्दी कमेटी की ओर से हकीम अब्दुल वाहिद शाह (रअ.) का सालाना 63वां उर्स दो फरवरी को जुगसलाई में आयोजित किया जायेगा. इस संबंध में कमेटी के अध्यक्ष अजीज गद्दी ने बताया कि 31 जनवरी से 2 फरवरी तक उर्स का आयोजन होगा. होगा कव्वाली मुकाबला खादिम ए दरगाह मौलाना महबूब आलम फैजी ने बताया कि 31 को गुलशरीफ सुबह नौ बजे, एक फरवरी की सुबह नौ बजे से कुरानख्वानी और रात नौ बजे से उलेमा ए कराम में चादरपोशी की जायेगी. दो फरवरी की सुबह 10 से 12 बजे तक चादरगश्त होगी. दोपहर दो बजे लंगर ए आम और रात नौ बजे से कव्वाली का शानदार मुकाबला होगा. कव्वाली मुकाबले में चंचल नाजां कव्वाल एंड पार्टी मुंबई और नासीर आजाद कव्वाल यूपी आमने सामने होंगे. बैठक में अजीज गद्दी, इश्हाक गद्दी, गुरुदयाल सिंह, कमाल आरफी गद्दी, लड्डू मंगोतिया, शहजादा गद्दी, शिव कुमार शर्मा, जुल्फेकार गद्दी, अख्तर गद्दी, दीपक कुमार भालोटिया, जमील गद्दी, गुलफाम गद्दी, सरफराज अहमद, मोहम्मद सुबेद, शकील गद्दी, अफजल गद्दी, राजू गद्दी, मोहम्मद अब्बास अंसारी, वारिस गद्दी व अन्य उपस्थित थे.