विष्णु मंत्र से गूंजा शास्त्रीनगर (फोटो : हैरी.)
बैकुंठनाथ मंदिर में चार दिवसीय ब्रह्मोत्सव शुरू लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शस्त्रीनगर के ब्लॉक नं-1 स्थित बैकुंठनाथ मंदिर में गुरुवार को चार दिवसीय ब्रह्मोत्सव शुरू हुआ. पहले दिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विष्णु की प्रतिष्ठा की गयी और अनुष्ठान का संकल्प लिया गया. मंदिर के संरक्षक मुरलीधर ने बताया कि अनुष्ठान दो फरवरी तक चलेगा. […]
बैकुंठनाथ मंदिर में चार दिवसीय ब्रह्मोत्सव शुरू लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शस्त्रीनगर के ब्लॉक नं-1 स्थित बैकुंठनाथ मंदिर में गुरुवार को चार दिवसीय ब्रह्मोत्सव शुरू हुआ. पहले दिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विष्णु की प्रतिष्ठा की गयी और अनुष्ठान का संकल्प लिया गया. मंदिर के संरक्षक मुरलीधर ने बताया कि अनुष्ठान दो फरवरी तक चलेगा. शुक्रवार को भगवान विष्णु को हनुमंत वाहन, शनिवार को गरुण और रविवार को तेजवाहन पर नगर भ्रमण कराया जायेगा. वाहन पर भगवान के साथ भूदेवी व श्रीदेवी विराजमान होंगी. अनुष्ठान तिरुपति व कांचीपुरम के 11 पुरोहित करा रहे हैं.