टाटा स्टील को एक अंक से हरा जमशेदपुर चैंपियन
जमशेदपुर लीग बास्केटबॉलजमशेदपुर. जमशेदपुर बास्केटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. जमशेदपुर की टीम ने टाटा स्टील को एक अंक से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया.जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेले गये फाइनल में विजेता टीम की ओर से एलेन ने जमशेदपुर के लिए 27 अंक जोड़े. वहीं टाटा स्टील की ओर […]
जमशेदपुर लीग बास्केटबॉलजमशेदपुर. जमशेदपुर बास्केटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. जमशेदपुर की टीम ने टाटा स्टील को एक अंक से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया.जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेले गये फाइनल में विजेता टीम की ओर से एलेन ने जमशेदपुर के लिए 27 अंक जोड़े. वहीं टाटा स्टील की ओर से रोहित ने 28 अंक बनाये. फाइनल से पूर्व एक अन्य लीग मुकाबले में झारखंड पुलिस ने एक्सएलआरआइ को 51-25 से हराया. राहुल सर्वाधिक स्कोरर रहे.समापन समारोह के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के खेल प्रबंधक अविनाश कुमार और विशिष्ट अतिथि फादर जैसन थे. आयोजन समिति में प्रदीप मुखर्जी, शाहबानुल हक और राकेश महतो शामिल थे. जमशेदपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था.