वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जिले में पन्ना, पैरॉक्सनाइट, मैगनेटाइट समेत तमाम मेजर मिनरल (वृहद खनिज) के पूर्व के आवेदन को खारिज कर दिया गया है. जिले के विभिन्न इलाके में वृहद खनिज के आवेदन आये हुए थे, जिसे माइनिंग एक्ट 10 ए के तहत पुराने सभी आवेदन रद कर दिया गया है. अब पुन: इन सभी माइनिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे. फिर से नीलामी प्रक्रिया शुरू होगी. नीलामी के लिए भारत सरकार से स्पष्ट गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है. नये एमएमडीआर एक्ट के तहत जो भी मिनरल वृहद दायरे में आते हैं, उसका इ-ऑक्सन कराया जायेगा.कई मुख्य मिनरल का लंबित है आवेदन मैगनीज , मैगनेटाइट, पैरॉक्सनाइट, पन्ना आदि खनन के लिए कई आवेदन वर्षों से राज्य सरकार के पास पेंडिंग है. जिसे अब खारिज करने का निर्णय लिया गया है. जबकि सोना, तांबा आदि खनन के आवेदन को खारिज करने का निर्णय नहीं लिया गया है.यूरेनियम खदानों की अलग से होगा बंदोबस्तीयूरेनियम के खदानों की अलग से ही बंदोबस्ती की जा रही है. क्योंकि यूरेनियम स्ट्रैटेजिक मिनरल के दायरा में आता है. इसलिए बंदोबस्ती प्रक्रिया अपनायी जा रही है. इसके लिए अलग प्रावधान तय किया गया है.
Advertisement
पैरॉक्सनाइट, मैगनेटाइट आदि मिनरल के खनन के पूर्व के आवेदन रद्द
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जिले में पन्ना, पैरॉक्सनाइट, मैगनेटाइट समेत तमाम मेजर मिनरल (वृहद खनिज) के पूर्व के आवेदन को खारिज कर दिया गया है. जिले के विभिन्न इलाके में वृहद खनिज के आवेदन आये हुए थे, जिसे माइनिंग एक्ट 10 ए के तहत पुराने सभी आवेदन रद कर दिया गया है. अब पुन: इन सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement