साकची शीतला मंदिर (फोटो : मनमोहन.)

वैदिक मंत्रोच्चार से हुई पूजा लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची स्थित शीतला मंदिर में नौ दिवसीय श्रीश्री मां काली काशी विश्वनाथ स्फटिकेश्वर महादेव का वार्षिक महोत्सव सह श्रीश्री रूद्र चंंडी महायज्ञ गुरुवार को संपन्न हुआ. सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना व हवन हुआ. इसमें विधायक सरयू राय, यजमान नीलम देवी, ओमप्रकाश भगत, विमल चौधरी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 11:02 PM

वैदिक मंत्रोच्चार से हुई पूजा लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची स्थित शीतला मंदिर में नौ दिवसीय श्रीश्री मां काली काशी विश्वनाथ स्फटिकेश्वर महादेव का वार्षिक महोत्सव सह श्रीश्री रूद्र चंंडी महायज्ञ गुरुवार को संपन्न हुआ. सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना व हवन हुआ. इसमें विधायक सरयू राय, यजमान नीलम देवी, ओमप्रकाश भगत, विमल चौधरी, अयोध्या सिंह, डॉ आरपी ठाकुर, मुन्ना (टेल्को) व सभी यजमानों और गणमान्य ने आहूति दी. इसके बाद भंडारा हुआ. महायज्ञ मंदिर के पुरोहित पंडित रामराज, कामेश्वर, धनजी पांडेय, विनोद पांडेय के सानिध्य में हुआ. इसमें मंदिर समित के सुरेंद्र सिंह, रत्नेश, राजेश, राकेश, प्रकाश, लड्डू, अजीत, डब्बू आदि की सराहनीय भूमिका रही.