सुंदरनगर : पीकअप वैन के धक्के से व्यक्ति घायल, सड़क जाम असंपादित

चालक को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर रखा, देर रात तक पुलिस समझाने में जुट हुई थीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसुंदरनगर थाना क्षेत्र के नांदुप मोड़ के पास पीकअप वैन के धक्के से कोंदो भुइयां (22) बुरी तरह से घायल हो गया. घटना को अंजाम देकर भाग रहे पीकअप भैन के चालक को लोगों ने पकड़ा और जमकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 12:02 AM

चालक को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर रखा, देर रात तक पुलिस समझाने में जुट हुई थीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसुंदरनगर थाना क्षेत्र के नांदुप मोड़ के पास पीकअप वैन के धक्के से कोंदो भुइयां (22) बुरी तरह से घायल हो गया. घटना को अंजाम देकर भाग रहे पीकअप भैन के चालक को लोगों ने पकड़ा और जमकर उसकी पिटाई कर बंधक बना लिया. सूचना पाकर सुंदरनगर पुलिस पहुंच गयी. पुलिस बंधक बनाये चालक को मुक्त कराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण ने नहीं सुनी. मुआवजा की मांग पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम रखा गया था. घटना रात पौने आठ बजे की है. घायल कोंदो को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर बतायी है. पुलिस के मुताबिक सड़क पार करने के दौरान पीकअप भैन के चालक ने धक्का मारा.