जीपीएससी टेल्को, राइजिंग स्टार सोपोडेरा विजयी

जमशेदपुर. ए पवन कुमार और विजय के शानदार खेल की बदौलत कोंकर्ड इलेवन लोको की टीम ने एमएससी मनीफीट को 27 रनों से हरा कर रेलवे कॉलोनी स्थित सेरसा ग्राउंड में ब्लू बिलियन की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार शुुरुआत की.कोंकर्ड ने आठ ओवर में पांच विकेट पर 79रन बनाये. एन पवन कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 12:02 AM

जमशेदपुर. ए पवन कुमार और विजय के शानदार खेल की बदौलत कोंकर्ड इलेवन लोको की टीम ने एमएससी मनीफीट को 27 रनों से हरा कर रेलवे कॉलोनी स्थित सेरसा ग्राउंड में ब्लू बिलियन की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार शुुरुआत की.कोंकर्ड ने आठ ओवर में पांच विकेट पर 79रन बनाये. एन पवन कुमार ने आठ गेंद पर 28, विशाल ने 17 रन बनाये. जवाब मे मनीफीट की टीम आठ ओवर में नौ विकेट पर 52 रन ही बना सकी. कोंकर्ड की ओर से मैन ऑफ द मैच विजय ने 13 रन देकर पांच विकेट चटकाये. एक अन्य मैचमें जीपीएससी टेल्को ने आरएस एकादश साकची को हराया. आरएस एकादश ने आठ ओवर में 4/61 रन बनाये.जवाब में जीपीएससी टेल्को ने 7.1 ओवर में 6/64 रन बना लिये. मैन ऑफ द मैच गिली ने 14 गेंद पर 25 रन बनाये. एक अन्य मैच में राइजिंग स्टार सोपोडेरा (7.2 ओवर में 5/72) ने बीसीए बर्मामाइंस (7/67) को पांच विकेट से हराया. कैफे ने 26 रन की उपयोगी पारी खेली. चौथे मैच में केकेआर की पूरी टीम 28 पर सिमट गयी. प्रदीप व लुगु ने तीन-तीन विकेट चटकाये. जवाब में सरना स्पोर्टिंग ने एंजेलो के 20 रनों की मदद से मैच जीत लिया.

Next Article

Exit mobile version