टाटा स्टील ने जीता टाटा अंतर कंपनी बैडमिंटन
जमशेदपुर. टाटा स्टील ने टाटा अंतर कंपनी बैडमिंटन टूर्नामेंट जीत लिया है. मुंबई में 27 जनवरी से आयोजित टूर्नामेंट में टाटा स्टील ने क्वार्टर फाइनल में टाइटन को 2-0 से सेमीफाइनल में टाटा मोटर्स को 2-0 और फाइनल में टीसीएस को 2-1 से हराया. टाटा स्टील के विवेक शर्मा ने पहले एकल में टीसीएस के […]
जमशेदपुर. टाटा स्टील ने टाटा अंतर कंपनी बैडमिंटन टूर्नामेंट जीत लिया है. मुंबई में 27 जनवरी से आयोजित टूर्नामेंट में टाटा स्टील ने क्वार्टर फाइनल में टाइटन को 2-0 से सेमीफाइनल में टाटा मोटर्स को 2-0 और फाइनल में टीसीएस को 2-1 से हराया. टाटा स्टील के विवेक शर्मा ने पहले एकल में टीसीएस के श्रीकांत को 21-11, 21-9 से हराया. युगल में टाटा स्टील के संजय जैन व विवेक शर्मा को टीसीएस के बाकुल व प्रांजल की जोड़ी से16-21, 21-23 से शिकस्त मिली. उलट एकल में टाटा स्टील के आशुतोष पांडा ने टीसीएस के बाकुल को 21-15, 21-13 से हरा कर जीत दिला दी. टीम के कोच संजय जैन थे.