एमजीएम अस्पताल के वार्डों में कई खामियां (एमजीएम अस्पताल का लगा सकते है.)
– टीम ने रिपोर्ट टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारियों को सौंपा- रिपोर्ट देखने के बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जायेगी – स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागार ने टीएमएच की टीम को दिया था रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मासंवाददाता, जमशेदपुरबीते दिनों एमजीएम अस्पताल का कई बार निरीक्षण के बाद टीएमएच के डॉक्टरों ने गुरुवार को रिपोर्ट […]
– टीम ने रिपोर्ट टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारियों को सौंपा- रिपोर्ट देखने के बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जायेगी – स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागार ने टीएमएच की टीम को दिया था रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मासंवाददाता, जमशेदपुरबीते दिनों एमजीएम अस्पताल का कई बार निरीक्षण के बाद टीएमएच के डॉक्टरों ने गुरुवार को रिपोर्ट तैयार कर टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारियों को सौंप दी. वरीय अधिकारी रिपोर्ट देखने के बाद स्वास्थ्य विभाग को सौंपेंगे. टीएमएच के एक चिकित्सक के अनुसार एमजीएम अस्पताल के कई विभागों में बहुत सारी खामियां है. इसके कारण इलाज और विधि व्यवस्था काफी प्रभावित हो रही है. जांच उपकरणों का काफी अभाव है. करीब दस दिनों के निरीक्षण के बाद टीम ने रिपोर्ट तैयार की है. निरीक्षण के दौरान उपकरण सहित डॉक्टर, कर्मचारी, मरीज और कर्मचारियों से उनकी परेशानियों की जानकारी ली गयी थी. इस संबंध में एमजीएम के अधीक्षक डा.आर वाई चौधरी कुछ कहने को तैयार नहीं है.गौरतलब है कि स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर ने एमजीएम अस्पताल में निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने एमजीएम में कई प्रकार की कमियां पायी थी. इस दौरान टीएमएच के कई डॉक्टर भी स्वास्थ्य सचिव के साथ थे.