टेल्को : छोटे भाई घर में घूस कर किया छेड़खानी व तोड़फोड,गिरफ्तार(फोटो : हैरी)
एमजीएम अस्पताल में भी मचाया हंगामा,पुलिस के साथ किया हाथा-पाही संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को निवासी राजीव कुमार ने गुरुवार देर रात अपने छोटे भाई के घर में घुसकर उसकी पत्नी से मारपीट और छेड़खानी की. वहीं बाइक और अन्य सामानों में तोड़फोड़ की. घटना गुरुवार देर रात टेल्को के हुडको क्वार्टर नंबर जे 36/3 की है. […]
एमजीएम अस्पताल में भी मचाया हंगामा,पुलिस के साथ किया हाथा-पाही संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को निवासी राजीव कुमार ने गुरुवार देर रात अपने छोटे भाई के घर में घुसकर उसकी पत्नी से मारपीट और छेड़खानी की. वहीं बाइक और अन्य सामानों में तोड़फोड़ की. घटना गुरुवार देर रात टेल्को के हुडको क्वार्टर नंबर जे 36/3 की है. शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने राजीव की पिटाई कर दी. इसके बाद टेल्को पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गयी. घटना के संबंध में राजीव का छोटा भाई मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि वह नामदा बस्ती में रहते हैं. अधिवक्ता होने की धमकी देकर राजीव लोगों से मारपीट करते हैं. पिछले दो दिन पहले मां से मारपीट की. मां ने गोलमुरी थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. इसी के विरोध में घर में घुसकर मारपीट, गला दबाने और अश्लील हरकत का प्रयास किया. इस संबंध में मिथिलेश ने थाने में लिखित शिकायत की है. एमजीएम में मचाया उत्पाद एमजीएम में राजीव ने पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी. इमरजेंसी वार्ड के बाहर बवाल किया. पुलिस व अस्पताल के कर्मचारी सभी के साथ मारपीट को उतारू हो गये. कोट : अपने ही छोटे भाई के घर में घूस कर मारपीट करने,छेड़खानी करने और तोड़ फोड़ की घटना हुडको में हुई है. इस दौरान आस पास के लोगों ने नशे में धुत राजीव कुमार की पिटाई की है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में राजीव कुमार के छोटे भाई मिथलेश कुमार सिंह ने टेल्को पुलिस को लिखित शिकायत दी है. के पांडेय,थाना प्रभारी,टेल्को