फैशन एप्स : नॉन मेटेलिक ब्रेसलेट
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरफैशन केवल कपड़ों का या सौंदर्य प्रसाधन का ही नहीं होता बल्कि एसेसरीज का भी होता है. एक वक्त था जब गर्ल्स और महिााओं में कोई शौक हो न हो पर चूडि़यों का शौक जबरदस्त तरीके से होता था और तो और चूडि़यों के बिना औरतों का श्रंगार अधूरा माना जाता था पर अब […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरफैशन केवल कपड़ों का या सौंदर्य प्रसाधन का ही नहीं होता बल्कि एसेसरीज का भी होता है. एक वक्त था जब गर्ल्स और महिााओं में कोई शौक हो न हो पर चूडि़यों का शौक जबरदस्त तरीके से होता था और तो और चूडि़यों के बिना औरतों का श्रंगार अधूरा माना जाता था पर अब वक्त के साथ-साथ ये फैशन गुम सा गया है और चूडि़यों की जगह गर्ल्स को कड़े और ब्रेसलेट की खुमारी चढ़ी हुई है. और इन दिनों तो नॉन मेटेलिक ब्रेसलेट खासे चर्चा में है. दरअसल ये ब्रेसलेट हैं ही इतनी खूबियों से लबरेज की कोई भी इनकी ओर आकर्षित हो सकता है. क्वालिटी फाइबर से बने हुए ये ब्रेसलेट काफी मजबूत होते हैं और सालों-साल तक चलते हैं. न तो इनमें कोई चिटकन आती है और न ही ये टूटते हैं. जहां तक बात है डिजायन की तो इनमें फ्लावर्स की डिजायन दी गई है. जो किसी भी तरह की ड्रेस के साथ परफेक्ट मैचिंग देती है क्योंकि ये डिजायन काफी कलरफुल होती है. और ये काफी वाइड होते हैं और आपकी कलाई को भरने का काम बखूबी करते हैं. इन ब्रेसलेट्स में कांच के मोतियों से कारीगरी भी की गई है जिससे इन पर पड़ने वाली लाइट रिफ्लेक्ट होती है और ये आपका लुक और भी एनहैंस करते हैं. तो अब अगर पार्टी अटेंड करनी हो या फिर रोजमर्रा की जिंदगी के काम करने हो, ये ब्रेसलेट्स हमेशा आपके कलाई की शोभा बढ़ाते रहेंगे.प्राइस – 250 रुपयेखासियत – नॉन मेटेलिक, कलरफुल, ड्यूरेबल, कांच के मोतियों की डिजायन