फैशन एप्स : आर्टिस्टिक ब्रेसलेट

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकहते हैं कि कुछ वक्त से भी तेजी से बदलती है और फैशन इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण है. आपको याद होगा कि आज से कुछ सालों पहले तक गर्ल्स को पतली-पतली चूडि़यां पसंद आती थीं पर अब तो मोटे-मोटे ब्रेसलेट्स का दौर है. इन दिनों आर्टिस्टिक ब्रेसलेट्स मार्केट में गर्ल्स की पहली पसंद बने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 2:02 AM

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकहते हैं कि कुछ वक्त से भी तेजी से बदलती है और फैशन इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण है. आपको याद होगा कि आज से कुछ सालों पहले तक गर्ल्स को पतली-पतली चूडि़यां पसंद आती थीं पर अब तो मोटे-मोटे ब्रेसलेट्स का दौर है. इन दिनों आर्टिस्टिक ब्रेसलेट्स मार्केट में गर्ल्स की पहली पसंद बने हुए हैं. ये ब्रेसलेट्स आपको काफी आर्टिस्टिक लुक देते हैं. इन्हें काफी कलरफुल बनाय गया है. जिससे ये किसी भी रंग की ड्रेस के साथ मैच हो जाते हैं. इनका ब्रास टच इन्हें और भी खूबसूरत बनाता है. वैसे तो देखने में ये ब्रेसलेट काफी एक्सपेंसिव लगते हैं पर वास्तविकता में ये काफी इकोनॉमिकल होते हैं. ये काफी मजबूत होते हैं और इनका पेंट और शाइन भी सालों-साल तक कायम रहती है. इन ब्रेसलेट्स को पहनना काफी इजी रहता है क्योंकि इनमें एक सिरा खुला हुआ होता है और स्प्रिंग से टाइट होता है. ऐसे में इसे पहनने के लिए आपको इस सिरे का खोलना पड़ता है और हर कलाई में फिट जो जाते हैं. इनका जिग-जैग शेप आपको कम्फर्ट का एहसास तो कराता ही है साथ ही कलाई का एक बेहतरीन लुक भी देता है. इस ब्रेसलेट को आप किसी भी तरीके की ड्रेस फिर वो चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न पहन सकती हैं. प्राइस – 550 रुपयेखासियत – मेटल मेड, ब्रास टच, कलरफुल, जिग-जैग शेप, ड्यूरेबल, अपेक्षाकृत काफी मोटा साइज