बागबेड़ा : युवती ने दी आत्मदाह की धमकी
जमशेदपुर : बागबेड़ा हरहरगुट्ट में शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म की शिकार हुई युवती न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है. वरीय पुलिस अधिकारी के आदेश पर बागबेड़ा थाना में मामला किया गया है. मगर दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी है. युवती न्याय की गुहार एसपी से लगा चुकी है. उसने […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा हरहरगुट्ट में शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म की शिकार हुई युवती न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है. वरीय पुलिस अधिकारी के आदेश पर बागबेड़ा थाना में मामला किया गया है. मगर दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी है. युवती न्याय की गुहार एसपी से लगा चुकी है. उसने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला, तो वह एसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगी.
अनाथ है लड़की. मिली जानकारी के मुताबिक लड़की अनाथ है. माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. रिश्तेदार के यहां उसकी परवरिश हो रही थी. इस बीच वाहन चलानेवाले युवक विंदा पात्रो से उसकी दोस्ती हुई. शादी का सपना दिखा कर उसके साथ संबंध बनाया. बाद में शादी से मुकर गया. ऐसी स्थिति में सामाजिक तौर पर उसकी बदनामी हुई. जिस घर में उसे पनाह मिला था, वहां से भी उसे भगा दिया गया. उसे हरहरगुट्ट में एक समाजसेवी महिला रीतू सिंह ने पनाह दिया है.
मेडिकल जांच करायी. युवती बार-बार पुलिस से आग्रह करती रही कि वह न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करे, मगर पुलिस टालमटोल करती रही. कई बार पंचायत कर मामले को सुलझाने का पुलिस ने आश्वासन दिया. मगर कोई रास्ता नहीं निकला. बाद में पुलिस के कहने पर मंगलवार को लड़की का एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराया गया. साथ ही बुधवार को एक्सरे कराया गया. अब रिपोर्ट का इंतजार है. श्रीमती सिंह ने कहा कि पात्रो दूसरे के माध्यम से उनलोगों को केस खत्म कराने का दबाव डाल रहा है.