राजनगर : ग्रामीणों ने की उडि़या शिक्षक की मांग

राजनगर. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय काला झरना में उडि़या शिक्षक की मांग ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर उपायुक्त से की है. ज्ञापन में कहा गया है, कि काला झरना गांव में उडि़या भाषा के लोग निवास करते है. लोग अपनी मातृभाषा में पढ़ना चाहते है. इसलिए विद्यालय में उडि़या शिक्षक की जरूरत है. ज्ञापन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 6:02 PM

राजनगर. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय काला झरना में उडि़या शिक्षक की मांग ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर उपायुक्त से की है. ज्ञापन में कहा गया है, कि काला झरना गांव में उडि़या भाषा के लोग निवास करते है. लोग अपनी मातृभाषा में पढ़ना चाहते है. इसलिए विद्यालय में उडि़या शिक्षक की जरूरत है. ज्ञापन में यह भी कहा गया है, कि विद्यालय में दो पद सृजित है. जिसमें एक पद पर हिंदी माध्यम के शिक्षक देवेंद्र कुमार पदस्थापित है. दूसरा पद उडि़या शिक्षक को दी जाये. बीती रात को क्षेत्र में हुई वर्षा राजनगर. राजनगर एवं आस-पास के क्षेत्र में बीती रात को जमकर वर्षा हुई. वर्षा के पश्चात क्षेत्र में ठंड में बढ़ोतरी हो गयी. साथ ही वर्षा होने के पश्चात किसानों द्वारा लगाये गये दलहन की फसल पर कीड़े लगने की संभावना बढ़ गयी है. कीड़ों से बचाने के लिए दवाई छिड़कना भी शुरू कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर वर्षा के बाद किसान अपने खेतों में जुताई भी शुरू कर दिये है.

Next Article

Exit mobile version