भाकपा माओवादियों का 24 घंटे का झारखंड, बिहार एवं पश्चिम बंगाल बंद का व्यापक असर

फोटो30 केबीआर 1 – बंद के दौरान खड़ी रही लंबी दूरी की यात्री बसें.संवाददाता, किरीबुरूछत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ग्रामीणों पर कथित पुलिसिया अत्याचार के विरोध में भाकपा माओवादियों द्वारा आहूत 24 घंटे का झारखंड, बिहार एवं पश्चिम बंगाल बंद का व्यापक असर लौह-अयस्क के कारोबार पर दिखा. बंद के कारण क्षेत्र की तमाम प्राइवेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 6:02 PM

फोटो30 केबीआर 1 – बंद के दौरान खड़ी रही लंबी दूरी की यात्री बसें.संवाददाता, किरीबुरूछत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ग्रामीणों पर कथित पुलिसिया अत्याचार के विरोध में भाकपा माओवादियों द्वारा आहूत 24 घंटे का झारखंड, बिहार एवं पश्चिम बंगाल बंद का व्यापक असर लौह-अयस्क के कारोबार पर दिखा. बंद के कारण क्षेत्र की तमाम प्राइवेट खदानों व क्रेशरों में उत्पादन व माल ढुलाई का कार्य ठप रहा. लंबी दूरी के यात्री व अन्य वाहन नहीं चले. जिस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बंद के दौरान लौहांचल में लगभग 10 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है. वहीं दूसरी तरफ बंद के दौरान क्षेत्र के तमाम स्कूल, दुकानें खुली रही, छोटे वाहनों का परिचालन जारी रहा. बंद के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में सीआरपीएफ एवं झारखंड पुलिस की गतिविधियां व सर्च ऑपरेशन जारी रहा. बंद में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.