राउरकेला : तीन हार्डकोर माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
फोटो30 केबीआर 2 – समर्पण करने वाले माओवादी.संवाददाता, किरीबुरूसारंडा समेत झारखंड-ओडि़शा सीमांचल क्षेत्र में वर्षों से सक्रिय रहे भाकपा माओवादी के हथियार बंद दस्ते के तीन हार्डकोर माओवादियों ने राउरकेला पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. समर्पण करने वालों में जोसेफ मुंडा (नथेनियल मुंडा), सेप्रियन मुंडा (पिता इलियाजर मुंडा) दोनों ग्राम सन बालिजोर, केवलंग, सुंदरगढ़ एवं […]
फोटो30 केबीआर 2 – समर्पण करने वाले माओवादी.संवाददाता, किरीबुरूसारंडा समेत झारखंड-ओडि़शा सीमांचल क्षेत्र में वर्षों से सक्रिय रहे भाकपा माओवादी के हथियार बंद दस्ते के तीन हार्डकोर माओवादियों ने राउरकेला पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. समर्पण करने वालों में जोसेफ मुंडा (नथेनियल मुंडा), सेप्रियन मुंडा (पिता इलियाजर मुंडा) दोनों ग्राम सन बालिजोर, केवलंग, सुंदरगढ़ एवं पन्ना लाल उर्फ सुशील उर्फ सुखनाथ भक्ता (पिता महादेव भक्ता, ग्राम तिरिलकुचा, थाना बुरुंडिया, सुंदरगढ़) शामिल हैं. तीनों नक्सली नेता समर जी एवं मधुसूदन से प्रभावित होकर संगठन में शामिल हुए थे. नक्सली जोसेफ मुंडा ओडि़शा के चर्चित नंगलकट्टा थाना क्षेत्र के देवनाथ सिंह हत्याकांड समेत दर्जनों नक्सली वारदातों का नामजद अभियुक्त है. इनके आत्मसमर्पण से ओडि़शा पुलिस ने राहत की सांस ली है एवं माओवादियों के भी आत्मसमर्पण की संभावनाएं बढ़ गयी हैं.
