फैशन एप्स : नॉन मेटेलिक ब्रेसलेट
नॉन मेटेलिक ब्रेसलेटइन दिनों नॉन मेटेलिक ब्रेसलेट खास चर्चा में हैं. ये इतनी खूबसूरत होती हैं कि सभी इसकी ओर आकर्षित हो जाते हैं. क्वालिटी फाइबर से बने ये ब्रेसलेट काफी मजबूत होते हैं और सालों-साल चलते हैं. इनमें फ्लावर्स की डिजायन दी गयी है. जो किसी भी तरह की ड्रेस के साथ परफेक्ट मैचिंग […]
नॉन मेटेलिक ब्रेसलेटइन दिनों नॉन मेटेलिक ब्रेसलेट खास चर्चा में हैं. ये इतनी खूबसूरत होती हैं कि सभी इसकी ओर आकर्षित हो जाते हैं. क्वालिटी फाइबर से बने ये ब्रेसलेट काफी मजबूत होते हैं और सालों-साल चलते हैं. इनमें फ्लावर्स की डिजायन दी गयी है. जो किसी भी तरह की ड्रेस के साथ परफेक्ट मैचिंग देती है, क्योंकि ये डिजायन काफी कलरफुल होती है. और ये काफी वाइड होते हैं. आपकी कलाई को भरने का काम बखूबी करते हैं. इन ब्रेसलेट्स में कांच की मोतियों से कारीगरी भी की गयी है जिससे इन पर पड़ने वाली लाइट रिफ्लेक्ट होती है और ये आपका लुक और भी एनहैंस करते हैं. तो अब अगर पार्टी अटेंड करनी हो या फिर रोजमर्रा की जिंदगी के काम करने हो, ये ब्रेसलेट्स हमेशा आपके कलाई की शोभा बढ़ाते रहेंगे.प्राइस – 250 रुपयेखासियत – नॉन मेटेलिक, कलरफुल, ड्यूरेबल, मोतियों की डिजायन