अनामिका को आउटस्टैंडिंग अवार्ड

जमशेदपुर: साकची स्थित रविंद्र भवन में जमशेदपुर पब्लिक स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ. इसमें स्कूल के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की थीम स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित थी. इस मौके पर मुख्य अतिथि डीएफओ कर्मा जिंपा भूटिया ने कहा कि आज ऑलराउंडर का दौर है. सिर्फ किताबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 8:51 AM

जमशेदपुर: साकची स्थित रविंद्र भवन में जमशेदपुर पब्लिक स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ. इसमें स्कूल के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की थीम स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित थी. इस मौके पर मुख्य अतिथि डीएफओ कर्मा जिंपा भूटिया ने कहा कि आज ऑलराउंडर का दौर है. सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं बल्कि सभी क्षेत्र में आगे रहने की जरूरत है. एआइडब्ल्यूसी की प्रमुख सुरेखा नेरुरकर भी मौजूद थीं.

स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रिंसिपल नमिता अग्रवाल की बजाय छात्र आस्था और जसवीन सग्गू ने पढ़ा. समारोह में छात्रों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन को नाटक के जरिये प्रस्तुत किया. आध्यात्मिक परिवर्तन पर एक एकांकी भी पेश किया गया.

इस दौरान स्कूल के सभी क्लास में उम्दा स्थान रखने वाले तथा दसवीं-बारहवीं में अव्वल स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. अनामिका चौधरी को आउट स्टैंडिंग अवार्ड, रुपसा मुकुटी को प्रिंसिपल अवार्ड से नवाजा गया. पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सभी क्षेत्रों में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए दोनों को यह पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर स्कूल की पूर्व प्राचार्या ललिता सरीन, स्कूल मैनेजिंग कमेटी के सदस्य व अभिभावक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version