सिविल सर्जन ने डॉ गीता प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई का आदेश
एसडीओ के औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मिली थी गायब प्रतिनिधि, नोवामुंडीनोवामुंडी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉ गीता प्रसाद के खिलाफ सिविल सर्जन ने बड़ाजामदा प्रभारी डॉ बीके सिन्हा को विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. एसडीओ संतोष कुमार सिंह के औचक निरीक्षण में बिना अवकाश स्वीकृति के केंद्र से वे गायब […]
एसडीओ के औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मिली थी गायब प्रतिनिधि, नोवामुंडीनोवामुंडी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉ गीता प्रसाद के खिलाफ सिविल सर्जन ने बड़ाजामदा प्रभारी डॉ बीके सिन्हा को विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. एसडीओ संतोष कुमार सिंह के औचक निरीक्षण में बिना अवकाश स्वीकृति के केंद्र से वे गायब मिली थी. एसडीओ की रिपोर्ट के बाद उपायुक्त के निर्देश पर सिविल सर्जन की ओर से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. डॉ गीता प्रसाद के वेतन रोकने की कार्रवाई की जा सकती है. सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य केंद्रों में बोर्ड तालिका लगा कर डॉक्टर समेत स्वास्थ्य कर्मियों को इन-आउट का समय अंकित करना अनिवार्य कर दिया है. ऐसा स्वास्थ्य कर्मियों को शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए किया गया है. इसके अलावा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र भवन की चाहरदीवारी निर्माण का प्रस्ताव भेजने का भी निर्देश दिया गया है.
