क्रशर में क्रशिंग कर लाखों की हो रही चोरी

फोटो30 नोवा 3 – अवैध डंपिंग यार्ड से चोरी कर लौह अयस्क पत्थर तोड़ते मजदूर.30 नोवा 4 – क्रशर प्लांट के हॉपर में क्रशिंग के लिए तैयारी में लगे लेबर.प्रतिनिधि, नोवामुंडीबड़ाजामदा थाना क्षेत्र के टंकुरा स्थित जीएच आयरन ओर क्रशर अवैध लौह-अयस्क डंप के समीप स्थापित है. इसी डंप की चोरी कर क्रशर में क्रशिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 7:02 PM

फोटो30 नोवा 3 – अवैध डंपिंग यार्ड से चोरी कर लौह अयस्क पत्थर तोड़ते मजदूर.30 नोवा 4 – क्रशर प्लांट के हॉपर में क्रशिंग के लिए तैयारी में लगे लेबर.प्रतिनिधि, नोवामुंडीबड़ाजामदा थाना क्षेत्र के टंकुरा स्थित जीएच आयरन ओर क्रशर अवैध लौह-अयस्क डंप के समीप स्थापित है. इसी डंप की चोरी कर क्रशर में क्रशिंग कर लाखों का वारा-न्यारा किया जा रहा है. प्रशासन रहस्यमयी चुप्पी साधे हुए है. यह आरोप भाजपा नेता मंगल सिंह सुरेन ने प्रेस बयान जारी कर कहा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि गोरखधंधा लंबे अरसे से चल रहा है. उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में पूछे जाने पर क्रशर संचालक ने अवैध डंपिंग स्थल से लौह-अयस्क की चोरी कर क्रशिंग करने के आरोप से इनकार किया है………..

Next Article

Exit mobile version