मनरेगा मे ंकार्य का दायरा बढ़ाया गया : बीडीओ
किसान भवन में कार्यशाला का आयोजनफोटो30 नोवा 5 – कृषि कार्यशाला में उपस्थित प्रगतिशील किसान.प्रतिनिधि, नोवामुंडीमनरेगा के तहत कृषि कार्यों में अभिशरण (कनवर्जेशन) विषय को लेकर किसान भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें 70 प्रगतिशील किसानों व पंचायत प्रतिनिधियों, जनसेवकों, पंचायतों ने भाग लिया. इस मौके पर बीडीओ अमरेन डांग ने कहा कि […]
किसान भवन में कार्यशाला का आयोजनफोटो30 नोवा 5 – कृषि कार्यशाला में उपस्थित प्रगतिशील किसान.प्रतिनिधि, नोवामुंडीमनरेगा के तहत कृषि कार्यों में अभिशरण (कनवर्जेशन) विषय को लेकर किसान भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें 70 प्रगतिशील किसानों व पंचायत प्रतिनिधियों, जनसेवकों, पंचायतों ने भाग लिया. इस मौके पर बीडीओ अमरेन डांग ने कहा कि कृषि कार्य मनरेगा से मेढ़ बंदी, परती भूमि का विकास थ्रेशंग फिल्ड, वार्मिंग कंपोस्ट, बागबानी, तालाब, सिंचाई नाली, फलदार वृक्षों का जीर्णोद्धार, पशु शेड, मछली तालाब, कृषि बागबानी भूमि संरक्षण जैसे अन्यान्य कृषि कार्य मनरेगा से किया जायेगा. इसके लिए किसानों को वार्षिक योजना में शामिल कराने के लिए ग्राम सभा में पारित कराये. बीएओ सुबोध प्रमाणिक ने कहा कि गेहूं खेती में एसडब्ल्यूआइ विधि से खेती करने वाले किसानों को एक हजार रुपये प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. इस प्रखंड में 162 किसानों ने श्री विधि से खेती की. जिसका प्रोत्साहन राशि बैंक खाता के माध्यम से किसानों को दिया जायेगा. परती भूमि योजना में 33 किसानों को लाभान्वित किया जायेगा. बीपीओ निरंजन मुखी ने भी किसानों को जानकारी दी.