बैकुंठनाथ मंदिर में ब्रह्मोत्सव का दूसरा दिन
बालाजी की निकली पालकी यात्रा (फोटो ऋषि की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कदमा के शास्त्रीनगर स्थित बैकुंठनाथ मंदिर में चल रहे ब्रह्मोत्सव के तहत शुक्रवार को हवन के साथ अनुष्ठान की शुरुआत हुई. जिसके बाद पालकी यात्रा निकाली गयी. इसके लिए भगवान बालाजी (श्री विष्णु) का अलौकिक शृंगार किया गया. हवन एवं पूर्णाहुति हुई श्रीदेवी […]
बालाजी की निकली पालकी यात्रा (फोटो ऋषि की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कदमा के शास्त्रीनगर स्थित बैकुंठनाथ मंदिर में चल रहे ब्रह्मोत्सव के तहत शुक्रवार को हवन के साथ अनुष्ठान की शुरुआत हुई. जिसके बाद पालकी यात्रा निकाली गयी. इसके लिए भगवान बालाजी (श्री विष्णु) का अलौकिक शृंगार किया गया. हवन एवं पूर्णाहुति हुई श्रीदेवी और भू देवी के साथ बालाजी की पालकी यात्रा निकाली गयी. मंदिर परिसर में ध्वजारोहण और भगवान गरुड़ का आह्वान किया गया. फिर नव कलश स्थापित कर अभिषेक किया गया. शाम चार बजे द्वार पूजा के बाद हवन एवं पूर्णाहुति की गयी. जिसके बाद गरुड़ वाहन पर श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ भगवान की शोभा यात्रा निकाली. आयोजन में मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारी और सदस्य की अहम भूमिका रही.