छेड़खानी को आरोप में वर्कर्स के छात्र की पिटाई, मोबाइल छीना (ऋषि)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुबिली पार्क स्थित निक्को पार्क में शुक्रवार को छेड़खानी के आरोप में वर्कर्स कॉलेज के छात्र की तीन युवकों ने जमकर पिटाई की और उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गये. घायल छात्र का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया गया था. घायल […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुबिली पार्क स्थित निक्को पार्क में शुक्रवार को छेड़खानी के आरोप में वर्कर्स कॉलेज के छात्र की तीन युवकों ने जमकर पिटाई की और उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गये. घायल छात्र का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया गया था. घायल छात्र हिंदू सोरेन ने बताया कि वह बिष्टुपुर बेल्डीह ग्राम बस्ती में रहता है. वर्कर्स कॉलेज में इंटर पार्ट वन का छात्र है. शुक्रवार को एक बजे वह कॉलेज के लौट रहा था. निक्को पार्क होते हुए वह पैदल घर जा रहा था. इसबीच तीन युवक आये और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी. उसका मोबाइल फोन से सिम निकाल कर उसे दे दिया और फोन लेकर भाग गये. उसके सिर से खून बहता देख स्थानीय युवक उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये. सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और उसका बयान लिया. वहीं पुलिस के मुताबिक मारपीट करने वाले युवक को हिंदू सोरेन पहचानता है, लेकिन पुलिस को नाम नहीं बताया. फिलहाल पुलिस की छानबीन में कई बातें सामने आयी है, जिसकी जांच जारी है.
