कहां और किस पद पर होगी बहाली अंतिम तिथि कबसेंट्रल रेलवे, स्काउट गाइड कोटा से ग्रुप डी (दो पद)16 फरवरी 2015साउथ सेंट्रल रेलवे स्काउट गाइन कोटा (चार पद) 02 फरवरी 2015बेंगलुरु मेट्रो कॉरपोरेशन लि. में इंजीनियर (69 पद)21 फरवरी 2015नार्दन रेलवे, डिप्टी लीगल एडवाइजर (एक पद)17 फरवरी 2015रेल लैंड डेलवपमेंट ऑथोरिटी में क्लर्क व अन्य (36 पद) 9 फरवरी 2015आरआइटीइएस लिमिटेड टेक्निकल असिस्टेंट (25 पद) 04 फरवरी 2015मुख्य बातें- रेलवे री-क्रूटमेंट बोर्ड के माध्यम से विभिन्न पदों की बहाली का नोटिफिकेशन जारी- सामान्य पदों के लिए 18 से 33 वर्ष उम्र, लीगल एडवाइजर के लिए लॉ में दस वर्ष का अनुभव जरूरीवरीय संवाददाता जमशेदपुररेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) के माध्यम से नार्दन रेलवे में डिप्टी लीगल एडवाइजर समेत 142 विभिन्न पदों पर बहाली की अधिसूचना जारी की गयी है. 7600 ग्रेड पे और 15,600-39,100 वेतनमान के स्केल में बहाली के लिए मान्यता प्राप्त लॉ विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर, दस साल का अनुभव की मांग की गयी है. वहीं मैट्रिक, इंटर या आइटीआइ समकक्ष शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार के लिए क्लर्क, इलेक्ट्रिकल समेत अन्य टेक्निकल असिस्टेंट, स्काउट गाइड कोटा से गु्रप डी में बहाली की जायेगी. क्लर्क व गु्रप डी बहाली के लिए उम्मीदवारों की 18 से लेकर 33 वर्ष की उम्र सीमा निर्धारित की गयी है. इसमें अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति को 5 वर्ष आरक्षण का छूट का प्रावधान किया गया है. रेलवे में बहाली की विस्तृत जानकारी रेलवे री-क्रूटमेंट बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू और इंडियन रेलवे डॉट जॉब डॉट इन में उपलब्ध है.
Advertisement
रेलवे : लीगल एडवाइजर समेत 142 पदों पर होगी बहाली
कहां और किस पद पर होगी बहाली अंतिम तिथि कबसेंट्रल रेलवे, स्काउट गाइड कोटा से ग्रुप डी (दो पद)16 फरवरी 2015साउथ सेंट्रल रेलवे स्काउट गाइन कोटा (चार पद) 02 फरवरी 2015बेंगलुरु मेट्रो कॉरपोरेशन लि. में इंजीनियर (69 पद)21 फरवरी 2015नार्दन रेलवे, डिप्टी लीगल एडवाइजर (एक पद)17 फरवरी 2015रेल लैंड डेलवपमेंट ऑथोरिटी में क्लर्क व अन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement