केंद्रीय विद्यालय, सुरदा को मिली जमीन

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्रीय विद्यालय, सुरदा को घाटशिला के कीताडीह में 7.18 एकड़ जमीन दे दी गयी है. सरकार ने जमीन देने संबंधी अध्यादेश जारी कर दिया है. प्रशासन ने इसकी सूचना स्कूल प्राचार्य को दे दी है.भवन जर्जर होने के कारण गत वर्ष स्कूल को बंद करने का निर्णय लिया गया था, जिसे लेकर काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 9:02 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्रीय विद्यालय, सुरदा को घाटशिला के कीताडीह में 7.18 एकड़ जमीन दे दी गयी है. सरकार ने जमीन देने संबंधी अध्यादेश जारी कर दिया है. प्रशासन ने इसकी सूचना स्कूल प्राचार्य को दे दी है.भवन जर्जर होने के कारण गत वर्ष स्कूल को बंद करने का निर्णय लिया गया था, जिसे लेकर काफी हंगामा मचा था. इसके बाद कीताडीह में जमीन का चयन कर प्रस्ताव भेजा गया था. कीताडीह से पहले हेदलजुड़ी व फूलपाल मंे जमीन का चयन हुआ था, जिस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ था.———————एनएच व सीआरपीएफ की जमीन पर आज निर्णयउपायुक्त की अध्यक्षता मंे कल जमीन संबंधी मामले के निबटारे के लिए बैठक होगी. जिसमें एनएच के लिए जंगल-झाड़ जमीन की एनओसी, सीआरपीएफ को ग्रुप केंद्र सह रेंज मुख्यालय बनाने के लिए मुसाबनी में 165 एकड़ जमीन, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के ट्रांसमिशन लाइन के लिए जमीन समेत अन्य मामलों का निबटारा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version