काटामाटी माइंस : खराब मौसम में भी 12 दिन से धरना पर डटे है आंदोलनकारी

प्रतिनिधि, बड़बिल मुर्गाबेड़ा स्थित टाटा स्टील की काटामाटी माइंस के मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों का धरना विपरीत मौसम के बावजूद लगातार 12 दिन से जारी है. हर दिन ग्रामीण सुबह 10 बजे धरना पर बैठते है जो शाम चार विरोध के साथ घर को लौट जातें हैं. महिलाएं छोटे बच्चों के साथ अधिकार की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 9:02 PM

प्रतिनिधि, बड़बिल मुर्गाबेड़ा स्थित टाटा स्टील की काटामाटी माइंस के मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों का धरना विपरीत मौसम के बावजूद लगातार 12 दिन से जारी है. हर दिन ग्रामीण सुबह 10 बजे धरना पर बैठते है जो शाम चार विरोध के साथ घर को लौट जातें हैं. महिलाएं छोटे बच्चों के साथ अधिकार की मांग पर अड़ी हुई है. हालांकि अब तक टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से प्रदर्शनकारियों की कोई खोज-खबर नहीं लगी गयी है. इससे लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. पांच ग्राम पंचायतों ग्रामीण पिछले अक्टूबर माह से 60 विस्थापित परिवारों को स्थाई नियुक्ति तथा माइंस से कलिंगानगर प्लांट की ट्रांसपोर्टिंग कार्य पांच ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों की समिति को देने की मांग कर रहे हैं . धरना पर बैठी सीता पटनायक ने बताया कि कंपनी की नियत साफ नहीं है. हम मांग पूरी होने तक धरना पर डटे रहेंगे. सुखमणि मुंडा ने बताया कि कंपनी एक ओर विकास की बात करती है तो दूसरी ओर ग्रामीणों का अलग-अलग तरीके से शोषण किया जा रहा. रु कमनी मुंडा ने बताया कि कंपनी मुनाफा तो कमाती है पर हक नहीं देना चाहती. सुखमणि बेंडकर ने कहा कि माइंस खुलने के नाम पर हमें हमारे जमीन से हटाया गया लेकिन सुविधा नहीं मिली.

Next Article

Exit mobile version