जेएच तारापोर स्कूल में द पाइड पाइपर ऑफ हेमलीन का मंचन (फोटो : हैरी.)

वादे पर कायम रहने का दिया संदेश लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर धातकीडीह स्थित जेएच तारापोर स्कूल में शुक्रवार की शाम द पाइड पाइपर ऑफ हेमलीन नाटक का मंचन किया गया. इस संगीतमय नाटक के माध्यम से चौथी व पांचवीं क्लास के बच्चों ने समाज को संदेश दिया कि हमें वादे पर हमेशा कायम रहना चाहिए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 10:02 PM

वादे पर कायम रहने का दिया संदेश लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर धातकीडीह स्थित जेएच तारापोर स्कूल में शुक्रवार की शाम द पाइड पाइपर ऑफ हेमलीन नाटक का मंचन किया गया. इस संगीतमय नाटक के माध्यम से चौथी व पांचवीं क्लास के बच्चों ने समाज को संदेश दिया कि हमें वादे पर हमेशा कायम रहना चाहिए. इससे पहले सेफ अध्यक्ष मीता सिंघल ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. मौके पर स्कूल के चेयरमैन बेली बोधनवाला, रूबीना बोधनवाला, निदेश नर्गिस मदान, प्रधानाचार्या लता शरद, सभी शिक्षक शिक्षिका, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित थे. सभी ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की.

Next Article

Exit mobile version