डीसी से जुस्को की शिकायत करेगा रौनक अखाड़ा
जमशेदपुर. सोनारी के रौनक अखाड़ा के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि बिजली कनेक्शन का बकाया 9500 रुपये जमा करने के बाद भी विद्युत कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. जुस्को पदाधिकारी कुछ भी नहीं बता रहे हैं. ऐसे में अखाड़ा के पदाधिकारियों ने फैसला किया है कि दो फरवरी को उपायुक्त से मिलकर उन्हें […]
जमशेदपुर. सोनारी के रौनक अखाड़ा के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि बिजली कनेक्शन का बकाया 9500 रुपये जमा करने के बाद भी विद्युत कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. जुस्को पदाधिकारी कुछ भी नहीं बता रहे हैं. ऐसे में अखाड़ा के पदाधिकारियों ने फैसला किया है कि दो फरवरी को उपायुक्त से मिलकर उन्हें मामले की जानकारी दी जायेगी. रौनक अखाड़ा की एक बैठक रौनक अली की अध्यक्षता में शुक्रवार को ओल्ड कोर्ट परिसर में हुई. बैठक में धर्मचंद पोद्दार, बालेश्वर दास, गुलाम हुसैन, शमशेर अली, बादशाह अली, गुलाम सरवर, गुफरानुल हसन समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.