स्थानीयता नीति लागू करे सरकार : फणी भूषण महतो (30 फणी भूषण महतो)
जमशेदपुर. झामुमो की जमशेदपुर प्रखंड समिति के अध्यक्ष फणी भूषण महतो के नेतृत्व में गोविंदपुर, लुआबासा आदि पंचायत क्षेत्रों में लोगों सं जनसंपर्क किया गया. इस दौरान फणी भूषण महतो ने कहा कि राज्य सरकार को जल्द से जल्द स्थानीयता नीति की घोषणा करनी चाहिए. सरकार द्वारा भू अधिग्रहण बिल लाकर जबरन स्थानीय रैयतों की […]
जमशेदपुर. झामुमो की जमशेदपुर प्रखंड समिति के अध्यक्ष फणी भूषण महतो के नेतृत्व में गोविंदपुर, लुआबासा आदि पंचायत क्षेत्रों में लोगों सं जनसंपर्क किया गया. इस दौरान फणी भूषण महतो ने कहा कि राज्य सरकार को जल्द से जल्द स्थानीयता नीति की घोषणा करनी चाहिए. सरकार द्वारा भू अधिग्रहण बिल लाकर जबरन स्थानीय रैयतों की जमीन पर कब्जा जमाने की योजना बनायी जा रही है. इसे किसी भी सूरत में पूरा नहीं होने दिया जायेगा. बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा उठाये जा रहे इस तरह के कदम का पुरजोर विरोध किया जायेगा. श्री महतो ने कहा कि जमशेदपुर प्रखंड के तहत सभी स्तर पर प्रखंड कमेटी जन जागरण अभियान के तहत इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठायेगी. झामुमो झारखंड की माटी की पाटी है, यहां के लोगांे की आवाज हमेशा बनी रहेगी.