सिदगोड़ा : सड़क जाम करने वालों पर मामला दर्ज, जेल
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिदगोड़ा लिट्टी चौक के पास 27 जनवरी को सड़क दुर्घटना में पेंटर की मौत के बाद सड़क जाम करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सिदगोड़ा थाना प्रभारी शंभु प्रसाद गुप्ता के बयान पर बाबूडीह लालभट्ठा निवासी भोला सांडिल, संजय सिंह सांडिल, सुरेंद्र हाइब्रु, अजीत सेंदरा, संजय साह उर्फ राठौर, तंतु […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिदगोड़ा लिट्टी चौक के पास 27 जनवरी को सड़क दुर्घटना में पेंटर की मौत के बाद सड़क जाम करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सिदगोड़ा थाना प्रभारी शंभु प्रसाद गुप्ता के बयान पर बाबूडीह लालभट्ठा निवासी भोला सांडिल, संजय सिंह सांडिल, सुरेंद्र हाइब्रु, अजीत सेंदरा, संजय साह उर्फ राठौर, तंतु सुंडी, ज्योति गोप उर्फ ज्योति कुमारी, उमा महतो, अमित, अजय सोलंकी तथा सोनू के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और पथराव करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस संबंध में भोला सांडिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.