साउथ बिहार में तीन लाख के आभूषण चोरी
जमशेदपुर. साउथ बिहार एक्सप्रेस में शुक्रवार को पटना से टाटानगर आ रही कदमा निवासी बिंदु सिन्हा की ट्रॉली बैग चेन काटकर चोरी कर ली गयी. घटना आसनसोल स्टेशन के समीप हुई. ट्रॉली बैग में दस तोला स्वर्णाभूषण, कीमती कपड़े थे. इसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये बतायी जा रही है. बिंदु सिन्हा ने टाटानगर पहुंचने […]
जमशेदपुर. साउथ बिहार एक्सप्रेस में शुक्रवार को पटना से टाटानगर आ रही कदमा निवासी बिंदु सिन्हा की ट्रॉली बैग चेन काटकर चोरी कर ली गयी. घटना आसनसोल स्टेशन के समीप हुई. ट्रॉली बैग में दस तोला स्वर्णाभूषण, कीमती कपड़े थे. इसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये बतायी जा रही है. बिंदु सिन्हा ने टाटानगर पहुंचने रेल थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी.