बुजुर्गों की नितांत आवश्यकता है स्नेह व आदर (फोटो : 30 गोविंद विद्यालय-1, 2 व 3)
गोविंद विद्यालय के छात्रों ने किया ओल्ड एज होम का दौरावरीय संवाददाता, जमशेदपुरतामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम का दौरा किया. दौरा करनेवाले छात्र-छात्राओं ने स्कूल के इंटरेक्ट क्लब व ज्योति क्लब से जुड़े छात्र-छात्राएं शामिल थे. इन बच्चों ने पुराने अखबार बेच कर दैनिक उपयोग की […]
गोविंद विद्यालय के छात्रों ने किया ओल्ड एज होम का दौरावरीय संवाददाता, जमशेदपुरतामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम का दौरा किया. दौरा करनेवाले छात्र-छात्राओं ने स्कूल के इंटरेक्ट क्लब व ज्योति क्लब से जुड़े छात्र-छात्राएं शामिल थे. इन बच्चों ने पुराने अखबार बेच कर दैनिक उपयोग की सामग्री खरीदी और ओल्ड एज होम में रह रहे लोगों के बीच वितरण किया. इस क्रम में बच्चों ने यह अनुभव किया कि जिंदगी के इस पड़ाव में बुजुर्गों की कोई सबसे बड़ी आवश्यकता है, तो वह है स्नेह व और आदर. यदि हम अपने बुजुर्गों का सम्मान करें, तो हमारे बच्चे भी हमारा सम्मान करेंगे. बच्चों ने बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत करते हुए उनके अनुभव आदि बांटें. उनसे साथ उनके दु:ख-दर्द व खुशियां भी बांटी. दौरे में बच्चों के साथ शिक्षक समीर बनर्जी, धर्मेंद्र शर्मा, शिक्षिका देवजानी बनर्जी व विनोदिनी नायक शामिल थीं.