काशीडीह हाई स्कूल में लगाये गये 21 पौधे (ऋषि-1)

-रंगीलो श्याम सेवा संघ ने किया पौधा रोपणजमशेदपुर. टाटानगर रंगीलो श्याम सेवासंघ की ओर से शुक्रवार को काशीडीह हाई स्कूल प्रांगण में पौधरोपण किया गया. स्कूल के सीनियर कोऑर्डिनेटर राकेश पांडेय, शिक्षक एवं स्कूल के बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया. सेवासंघ के यह तीसरा पौधा रोपण कार्यक्रम था. संस्था हर महीने पौधरोपण अभियान चला रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 10:02 PM

-रंगीलो श्याम सेवा संघ ने किया पौधा रोपणजमशेदपुर. टाटानगर रंगीलो श्याम सेवासंघ की ओर से शुक्रवार को काशीडीह हाई स्कूल प्रांगण में पौधरोपण किया गया. स्कूल के सीनियर कोऑर्डिनेटर राकेश पांडेय, शिक्षक एवं स्कूल के बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया. सेवासंघ के यह तीसरा पौधा रोपण कार्यक्रम था. संस्था हर महीने पौधरोपण अभियान चला रही है. नगर की कोई भी संस्था या स्कूल अपने यहां पौधरोपण का इच्छुक हो तो संघ से मोबाइल नंबर 9308674454 पर संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version