सिदगोड़ा : मारपीट मामले मेंं समझौता
जमशेदपुर : टिनप्लेट खालसा स्कूल में पुलिस ने मारपीट के मामले में जिस युवती को उठाया था. उसे देर रात थाना में समझौता के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस के मुताबिक सिदगोड़ा पार्क के पास टेल्को में रहने वाली तथा खालसा स्कूल में रहने वाली दो युवतियों के बीच मारपीट हुई थी. जिसके बाद पुलिस […]
जमशेदपुर : टिनप्लेट खालसा स्कूल में पुलिस ने मारपीट के मामले में जिस युवती को उठाया था. उसे देर रात थाना में समझौता के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस के मुताबिक सिदगोड़ा पार्क के पास टेल्को में रहने वाली तथा खालसा स्कूल में रहने वाली दो युवतियों के बीच मारपीट हुई थी. जिसके बाद पुलिस दोनों को पकड़ कर थाना ले गयी थी. पुलिस को परिवार पर लगाये गये गंभीर आरोप की जांच में कुछ हाथ नहीं लगा है.